शिवहर/पिपराही : पुलिस प्रशासन की ओर से जिला के विभिन्न गांव में बाढ़ की चपेट में आने के कारण विभिन्न टूटे पथों पर आवागमन बहाल करने को थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की नेतृत्व में कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है .
Advertisement
रेजमा में सड़क मरम्मत में जुटी रही पुलिस
शिवहर/पिपराही : पुलिस प्रशासन की ओर से जिला के विभिन्न गांव में बाढ़ की चपेट में आने के कारण विभिन्न टूटे पथों पर आवागमन बहाल करने को थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की नेतृत्व में कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है . ताकि संबंधित गांव के लोग अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए मुख्यालय […]
ताकि संबंधित गांव के लोग अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए मुख्यालय आसानी से पहुंच जा सके. इसके लिए पुलिस की टीम गांव का भ्रमण कर टूटे पथों में ईंट का टुकड़ा डाल कर आवागमन बहाल करने में जुटी है .यह अभियान विगत तीन दिनों से चलाया जा रहा है .जो सातवें दिन समाप्त हो जायेगा . थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि आज के अभियान का तीसरा दिन है. तीसरे दिन रेजमा गांव , श्रीपुर तैयबपरसौनी, गड़हिया, गढ़वा आदि गांव का भ्रमण कर जगह जगह टूटे पथों की मरम्मती की गयी है. इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया. साथ ही गांव के लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए .
इस टीम में स्थानीय पुलिस , महिला थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर चंद्र किशोर यादव,रामलाल पासवान भागीरथ पासवान पानबरण पासवान एसएसबी व अन्य पुलिस जवान, होम गार्ड व 30 चौकीदार व समाजसेवी मो शब्बीर आलम मो. जवाहिर समेत कई शामिल हुए.पिपराही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसाहिया शेख से डोम टोला जाने वाली बाढ़ से से टूटे सड़क के मरमत में लगे थानाध्यक्ष सुजीत कुमार रालोसपा युवा जिला अध्यक्ष जगन्नाथ पासवान ने शिवहर ने भी कुदाल चलाकर सड़क पर आवागमन को चालू करवाया. मौके पर शकील अहमद समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement