विकट समस्या . भिट्ठा धरमपुर पंचायत के कई परिवार बाढ़ के पानी से घिरे, बढ़ी परेशानी
Advertisement
जलस्तर में कमी के बाद भी स्थिति गंभीर
विकट समस्या . भिट्ठा धरमपुर पंचायत के कई परिवार बाढ़ के पानी से घिरे, बढ़ी परेशानी पुपरी : मरहा व अधवारा समूह की बुढ़नद नदी के जल स्तर में कमी के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रखंड क्षेत्र के भीट्ठा धरमपुर पंचायत अंर्तगत डुम्हारपट्टी गांव में विनोद साह व विरदेव साह का घर जो […]
पुपरी : मरहा व अधवारा समूह की बुढ़नद नदी के जल स्तर में कमी के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रखंड क्षेत्र के भीट्ठा धरमपुर पंचायत अंर्तगत डुम्हारपट्टी गांव में विनोद साह व विरदेव साह का घर जो कि अपने खून पसीने की कमाई से अभी कुछ ही माह पूर्व जमीन खरीद कर बनाया था बाढ़ ने छीन ली है.
तत्काल वे दोनों परिवार के साथ धुर्जटीनाथ मंदिर परिसर में शरण लिये हुए है. अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली है. इसी पंचायत के मिरदी निवासी सुरेश मंडल की भी यही स्थिति है. उनका भी घर ध्वस्त हो चुका है. वे अपने पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्रियों के साथ गांव के ही हरिनारायण चौधरी के दरवाजे पर शरण लिये हुए हैं. धरमपुर निवासी मु कमल देवी ने बताया कि उनकी झोपड़ी भी बह गयी है. इसी प्रकार करण राम का घर तो बच गया है, पर घर में रखे सारा सामान बह गया है.
बिररवा बांध कटाव स्थल से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर है रह रहे दर्जनों लोगों का यही हाल है. यहां रुद्र रूप धारण किये बाढ़ का पानी लोगों को तहस नहस कर दिया है.
बाढ़ से घिरा है दीनदयाल नगर
महादलित टोला दीनदयाल नगर कि स्थिति यह है कि अब तक चारों तरफ से बाढ़ के पानी में घिरा हुआ है.
जनक राम ने बताया कि 14 अगस्त की रात अचानक चारों ओर से बाढ़ के पानी में घिर गये. सुबह होने पर डुम्हारपट्टी के कई लोगों के सहयोग से किसी तरह यहां से निकल कर पंचायत भवन पर जा कर पांच रोज वहीं पर रहे. यहां के राजू राम, नवल राम, विनोद राम, सोनफी राम समेत गजाधर राम इन सभी को पानी में तैरने नहीं आने के कारण किसी तरह वहीं रह गये.
अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत व सहयोग नहीं मिला है. गांव के लोग हीं अपने सहयोग से खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. स्थानीय राम एकवाल पंडित ने बताया कि उनका पुत्र अमरेश पंडित 15 अगस्त को लगभग 11 बजे पानी में डूब गया जिसको ग्रामीणों के सहयोग से खोजने कि काफी कोशिश की गयी, अत्यधिक पानी होने के चलते सफलता नहीं मिली.
प्रशासन से बार- बार गुहार लगाने के बाद एनडीआरएफ की टीम 16 अगस्त की शाम 4 बजे आयी व एक घंटे तक ढ़ूढ़ने के बाद वापस चली गयी. 17 अगस्त को करीब 10 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि शव मिल गया है. पोस्टमार्टम के लिए तीन घंटे तक नाव का इंतजार किया गया. नाव नहीं आने पर सीओ के मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर शव का दाह-संस्कार किया गया.
हालांकि उसके बाद नाव की नियमित व्यवस्था की गयी. वहीं, चंद्रभूषण चौधरी का मकान काफी निचले स्तर पर रहने के चलते फूस का घर में पानी में चला गया. नतीजतन अनाज तक बर्बाद हो गया है.
भीट्ठा चौक से डुम्हारपट्टी जाने वाली सड़क पर दीनदयाल नगर महादलित टोला के पास स्थित लोहे के पुल के दोनों तरफ सड़क बह जाने के चलते कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया था स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जगजननी ह्यूमीनिटी फाउंडेशन पुपरी के अध्यक्ष सह यूथ रेड क्रॉस सीतामढ़ी के जिला सदस्य रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा अपने युवा टीम के साथ सुचारू किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement