शिवहर : शिवहर जिला में भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद पूरे जिले में जिस पंचायत से संपर्क टूट चुका है.उस सभी पंचायत को जोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिवहर बिरजू पासवान थाना अध्यक्ष शिवहर शिव कुमार तिवारी एसएसबी के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों, गृहरक्षकों,चौकीदार के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया. यह टीम 11:00 बजे पूर्वाह्न में जिला समाहरणालय शिवहर से चलकर जिला पदाधिकारी राजकुमार के आवास होते हुए सरोजा
Advertisement
पीड़ितों के लिए सेवा दल को किया रवाना
शिवहर : शिवहर जिला में भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद पूरे जिले में जिस पंचायत से संपर्क टूट चुका है.उस सभी पंचायत को जोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिवहर बिरजू पासवान थाना अध्यक्ष शिवहर शिव कुमार तिवारी एसएसबी के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों, गृहरक्षकों,चौकीदार […]
सीताराम सदर अस्पताल शिवहर के पास टूटे हुए सड़क पर ईंट डालकर सड़क मरम्मत कार्य कर आवागमन सुचारु रूप से चालू किया गया.
इसी श्रमदान कार्य के तहत खादी भंडार शिवहर के पास एनएच 104 सड़क पर लगे पानी में ईंट डालकर पैदल आने जाने वाले यात्रियों को चलने लायक बनाया गया तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. उसके बाद सदर अस्पताल शिवहर के पुराने भवन परिसर में सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सफाई की गयी,
ताकि गंदगी से महामारी डायरिया की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. इस कार्य में नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा सिविल सर्जन शिवहर मीडियाकर्मियों समाजसेवियों आम जनता का भी सहयोग प्राप्त हुआ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आम जनता से आवाहन किया गया कि अपने अपने गांव मोहल्ले में भी स्वच्छता अभियान चलाकर बाढ़ से फैली गंदगी की सफाई करें तथा लोगों को बीमार होने से बचाए.
यह अभियान आज 18 अगस्त से 28 अगस्त तक शिवहर जिला के सभी थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जाएगा. इसमें एसएसबी, बीएमपी, सैफ, गृहरक्षकों, चौकीदार भी शामिल होंगे आम जन से पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपील की गयी कि पुलिस के इस श्रमदान कार्य में सहयोग कर सफल बनायें. बाढ़ पीड़ित परिवारों, बीमार लोगों, मकान गिरने से विस्थापित को आवश्यक सेवा मुहैया करायी जाएगी. इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान जिन बच्चों का जन्म तिथि होने की सूचना मिलेगी उस गांव में सामूहिक रूप से बच्चों का जन्मदिन थानाध्यक्षों के नेतृत्व में केक काटकर मनाया जाएगा और उनकी बाढ़ की त्रासदी से हुई मायूसी को खुशी में बदलने का प्रयास किया जाएगा.
वही पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि अगला कार्यक्रम कल सुगिया कटसरी, परदेशिया ओर ताजपुर पंचायत में किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement