बाढ़ का कहर. डीएम ने समाहरणालय में प्रेस वार्ता में दी जानकारी
Advertisement
एक लाख 15 हजार बाढ़ से प्रभावित
बाढ़ का कहर. डीएम ने समाहरणालय में प्रेस वार्ता में दी जानकारी शिवहर : जिले में कुल एक लाख 15 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिसमें पांचों प्रखंड के कुल 26 पंचायत के लोग शामिल है. जिसको राहत देने के लिए जिले में कुल 34 शिविर/सामुदायिक रसोईघर कार्यरत हैं. उक्त जानकारी समाहरणालय स्थित […]
शिवहर : जिले में कुल एक लाख 15 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिसमें पांचों प्रखंड के कुल 26 पंचायत के लोग शामिल है. जिसको राहत देने के लिए जिले में कुल 34 शिविर/सामुदायिक रसोईघर कार्यरत हैं.
उक्त जानकारी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम राजकुमार ने दी है. बताया कि पुरनहिया प्रखंड में दो, शिवहर में नगर पंचायत समेत 8 ,डुमरी में एक, तरियानी में 4, पिपराही में 11 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. शिवहर प्रखंड में 11 राहत शिविर संचालित था. जो फिलहाल बंद है. जबकि डुमरी कटसरी प्रखंड में 8 शिविर/सामुदायिक रसोईघर, तरियानी में दो, पुरनहिया में दो, पिपराही में वर्तमान में 11 में से सात शिविर/ सामुदायिक रसोईघर कार्यरत है.
राहत केंद्रों पर दो वक्त का भोजन सभी प्रभावितों को दिया जा रहा है. भोजन की गुणवत्ता की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही है. शिविर के पास शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है. कहा कि अब तक 10 हजार 595 परिवारों को फूड पॉकेट उपलब्ध कराया गया है. एक हजार परिवारों को निर्धारित मात्रा में चावल, दाल, आलू, नमक, हल्दी, उपलब्ध कराया गया है. जबकि 9,595 परिवारों को निर्धारित मात्रा में चूड़ा, गुड़, मोमबती एवं माचीस उपलब्ध कराया गया है. वही 450 परिवारों को पॉलिथिन शीट्स उपलब्ध कराया गया है. सभी शिविर में मेडिकल टीम भ्रमण कर रही है. अब तक 200 बैग ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है. अतिरिक्त 400 बैग का छिड़काव अगले दो दिनों के अंदर किया जा सकेगा. पीड़ित परिवारों के बीच 25 हजार हैलोजन टेबलेट का वितरण किया जा चुका है. एक हजार परिवारों को ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराया गया है. तीन पशु केंद्र पर 15 हजार पशुओं का इलाज किया जा रहा है. बाढ़ से क्षतिग्रस्त ओझा टोला से महुआवा पथ की मरम्मती ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. शेष क्षतिग्रस्त पथों की सूची पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को मरम्मती हेतु उपलब्ध करा दी गयी है. प्रभावित परिवारों के सर्वे का कार्य चल रहा है. बिजली विभाग भी आपूर्ति बाधित नहीं हो इस दिशा में कार्य कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement