झंडा:तरियानी/पुरनहिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मुन्नी सिंह के द्वारा झंडा फहराया गया . मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह अंचल अधिकारी विपिन कुमार सिंह, उपप्रमुख ब्रह्मदेव कुमार प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रकाश चंद्र मिश्र सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे. वही बेलिहया पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया सब्जपड़ी देवी, छतौनी पंचायत के मुखिया गौरव कुमार सिंह, तरियानी छपरा पंचायत मुखिया श्यामबाबू सिंह,खुरपटी पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह, सलेमपुर पंचायत के मुखिया अंजली कुमारी,पोझयिा पंचायत के मुखिया ईफ्तखार अहमद उर्फ गोरे के द्वारा झंडा फहराया गया.
वही माधोपुर छाता पंचायत में मुखिया प्रीति सिंह, सुरगाही पंचायत में मुखिया तारा जी, विश्म्भरपुर पंचायत में मुखिया अर्चना वर्मा, वृंदावन पंचायत में मुखिया उमेश सहनी के द्वारा झंडा फहराया गया. तरियानी थाना में थानाध्यक्ष गोरख राम, फतहपुर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल साह, तरियानी छपरा थाना में थाना प्रभारी नंदकिशोर पंडित द्वारा झंडा फहराया गया. पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जगतारन देवी ने झंडा फहराया. जबकि थाना में थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी, आर्युवेद अस्पताल में डॉ उपेंद्र सिंह, आइबी में बीडीओ मो. रईसुद्दीन, पीएचसी में डॉ त्रिलोकी शर्मा, शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी स्मारक स्थल पर अग्रज श्यामसुंदर द्विवेदी,भाजपा कार्यालय में शिवलला सिंह, राजद कार्यालय में अनिल यादव, जदयू कार्यालय में अरूण कुमार मिश्र, कांग्रेस कार्यालय में दिनेश आजाद, अदौरी पंचायत में मुखिया समीर सौरभ, दोस्तीयां में प्रतिमा देवी, नेशनल कौंसिल सोसल वेलफेयर में हरिकिशोर बाजपेयी आदि ने झंडा फहरया.