कार्यक्रम. आइसीडीएस कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आयोजित
Advertisement
कार्यालय में नहीं बैठते हैं सेवक
कार्यक्रम. आइसीडीएस कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आयोजित पिपराही : कार्यालय परिसर स्थित आइसीडीएस कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता व बीडीओ अजय कुमार के देखरेख में आयोजित की गयी. जिसमें कमरौली मुखिया मो. अख्तार मियां ने कहा कि पंचायत चुनाव से अब तक में रोजगार सेवक […]
पिपराही : कार्यालय परिसर स्थित आइसीडीएस कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता व बीडीओ अजय कुमार के देखरेख में आयोजित की गयी. जिसमें कमरौली मुखिया मो. अख्तार मियां ने कहा कि पंचायत चुनाव से अब तक में रोजगार सेवक व पंचायत सचिव अभी तक पंचायत कार्यालय में नहीं गये हैं.
ऐसे में पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है. वही विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बीडीओ अजय कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में सभी पंचायत में स्वच्छता गृहिणी को नामित करने की बात उठी. बताया गया कि स्वच्छता गृहिणी घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी. बैठक में राशन कार्ड का भी मामला उठा. सदस्यों ने कहा कि अमीर के पास राशन कार्ड है. जबकि गरीब इससे वंचित है. मौके पर मौजूद एमओ मुक्ति कुमार ने कहा कि जो लोग राशन कार्ड के योग्य नहीं है.
उनका नाम हटाया जा रहा है. बैठक में प्रधानमंत्री इंदिरा आवास, स्वास्थ्य, मवेशी गणना समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. मौके पर उपप्रमुख प्रभात कुमार, मुखिया मो. शमशाद,शबनम सिंह,समिति सदस्य महताब आलम,संतोष कुमार, सनाउल्लाह अंसारी, शोभा यादव समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement