स्वच्छता से मिलती है शांति, होता है ईश्वरका वास
पुपरी : स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय में मंगलवार को मुखिया माधो राम की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन स्थानीय पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया.
समारोह का उद्घाटन बीडीओ निरज कुमार रंजन, सीओ लवकेश कुमार व बीपीएम अजय शंकर समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह ने किया. वक्ताओं ने इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि व आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोगों में साफ-सफाई की भावना बनाये रखने की अपील की. कहा, खुले में शौच हमारे लिए अभिशाप है. स्वच्छता में ही शांति मिलती है व भगवान का वास होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी स्वच्छता अनिवार्य है. अत: हम सबों का यह प्रयास अनवरत चलता रहना चाहिए.
वहीं, संबंधित अधिकारियों ने अनुदान की राशि समेत अन्य प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा किया. बाद में मुखिया श्री राम ने मौजूद लोगों को खुले में शौच न करने की शपथ दिलायी. मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन दास, समन्वयक घनश्याम पाठक, पंसस सुनैना देवी, सरपंच सुमन कुमार, नवीन कुमार लड्डू व महेश्वर गिरि समेत अन्य मौजूद थे.
बर्री-बेहटा व यदुपट्टी पंचायत ओडीएफ घोषित : चोरौत . खुले में शौच से मुक्ति की दिशा में जारी अभियान के तहत प्रखंड के बर्री-बेहटा व यदुपट्टी पंचायत में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बर्री-बेहटा पंचायत के बलसा के वार्ड 9, 10 व 11 समेत सभी 11 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया. इधर, बलसा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मुखिया सुनील यादव मौजूदगी में तो यदुपट्टी पंचायत स्थित मवि यदुपट्टीसिमरी में पंसस सतीश कुमार व मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र मांझी की मौजूदगी में आयोजित मुक्त कार्यक्रम में तहत में समारोह का आयोजन कर वार्ड सदस्य क्रमश: सिकली देवी, राम सागर राम, सुरेंद्र महतो, विनायक मंडल, कौशल किशोर साह व सुनीता देवी को माला पहना कर सम्मानित किया मुखिया श्री यादव ने बताया कि सभी वार्ड ओडीएफ हो गया हैं. पूरे पंचायत को भी अविलंब ओडीएफ घोषित कर कराया जायेगा. शिक्षक सह पंचायत प्रेरक ललन मंडल ने लोगों से करने और न करने देने की शपथ दिलायी. मौके पर सरपंच राजबल्लव मंडल, पंसस वीणा देवी, प्रखंड स्वच्छता मोटीवेटर बिपीन कुमार चौधरी, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता सुभाष ठाकुर, सरामविनय चौधरी, सुधीर कुमार यादव, भरत मंडल, रामधीन मंडल, पुकार मंडल, स्वार्थ मांझी, राजीव मंडल, सरयुग मुखिया , तेतर यादव व दिपो मंडल सहित अन्य मौजूद थे.