शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.
Advertisement
अवैध निकासी करनेवालों पर होगी सख्ती
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं की राशि गरीब लाभूकों के खाते से अवैध रूप से निकासी करने वाले बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष एक विशेष टीम […]
जिसमें एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं की राशि गरीब लाभूकों के खाते से अवैध रूप से निकासी करने वाले बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष एक विशेष टीम गठित करें. ताकि मिली भगत से बैंक से राशि निकाल बंदरबांट करने वालों को जेल के सलाखों के अंदर भेजा जा सके.
बैठक में एसपी ने पुलिस महानिदेशक पटना के निर्देश के आलोक में कांड दैनिकी लिखने में होने वाले त्रुटियों के संबंध में सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया. ताकि कांड दैनिकी लिखने में कोई त्रुटि नहीं रहे. बताया गया कि उत्पाद के करीब दस कांडों में स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया गया है. वही नये उत्पाद अभियुक्त के विरू द्ध भी स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हे दंडित किया जायेगा. बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों की सराहना की गयी.
मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार, नगर डीएसपी जगदानंद ठाकुर, नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी,पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार, तरियानी थानाध्यक्ष गोरख राम समेत सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डुमरी कटसरी: श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने मोतिहारी से चोरी की गयी एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ श्यामपुर निवासी रंजय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष देवानंद कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement