22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, अचानक बंद लिफाफा लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जब लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उतर रहे थे. तभी एकाएक एक व्यक्ति वहां पीला कागज लेकर पहुंच गया और उसके बाद तत्काल सुरक्षा कर्मी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान मुख्यमंत्री भी थोड़ी देर के लिए अचंभित हो गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक का मामला सामने आया है. दरअसल मुख्यमंत्री राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ दो अक्टूबर के मौके पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देकर मंच से नीचे उतरे उनके पास एक शख्स बंद लिफाफा लेकर पहुंच गया और उसमें से कागज निकालकर सीएम को दिखाने लगा. इससे मुख्यमंत्री भी कुछ वक्त के लिए चौक गए. हालांकि सीएम सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस शख्स को अपने हिरासत में ले लिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सवाल उठने लगा है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है. 

सीएम नीतीश को है Z+ ASL की सुरक्षा 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी एवं एएसएल की सुरक्षा प्राप्त है. इसके साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा मिली हुई है. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक दो नहीं बल्कि 200 ट्रेन्ड कमांडो करते हैं. ट्रेन्ड कमांडों के इस दस्ते को स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप यानि SSG कहा जाता है. इस ग्रुप में पुलिस, ITBP, CRPF और NSG, SPG के ट्रेंड कमांडो शामिल होते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम के नजदीक जाने पर लगी है रोक 

बता दें कि  मुख्यमंत्री के सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुरक्षा एजेंसियों ने कई तरह का रोक लगा रखा है. किसी भी व्यक्ति की बिना पूरी जांच के सीएम के नजदीक जाने पर रोक लगी हुई है. यहां तक की बगैर अनुमति और जांच के कोई भी व्यक्ति सीएम को माला नहीं पहना सकता. सीएम नीतीश कुमार की सिक्योरिटी को पीएम मोदी की तरह काफी टाइट है.   

इसे भी पढ़ें: PM Modi Gift: बिहार को मोदी सरकार ने दिया 19 केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, जानें किन शहरों में बनेगा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel