10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gift: बिहार को मोदी सरकार ने दिया 19 केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, जानें किन शहरों में बनेगा

PM Modi Gift: केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के रहने वाले लोगों को नवमी के दिन दशहरा का तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज बिहार को 19 केवी स्कूल देने पर सहमती बनी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर दी है.

PM Modi Gift: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सूबे को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नए केवी स्कूल खोलने की मंजूरी दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर दी. बता दें कि ये सभी 19 स्कूल बिहार के जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में खोले जाएंगे.

हमारा प्रयास सफल हो गया है: जीतन राम मांझी 

बिहार में 19 नए केवी स्कूल खुलेंगे इस बात की जानकारी गयाजी से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि महानवमी के दिन एक और खुशखबरी आई है. पीएम मोदी के सहयोग से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खुलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है. अब बोधगया में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना होगी. #HAM हर वादा पूरा करेंगें. 

बिहार के लिए ऐतिहासिक सौगात: JDU

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के लिए ऐतिहासिक सौगात है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में देशभर में सिविल सेक्टर के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है. इनमें से 19 केंद्रीय विद्यालय बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगे, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर और मुंगेर जिले शामिल हैं.”

नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की नींव: सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “नया भारत, नई शिक्षा, नए अवसर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर कोने तक पहुंचाने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है.”

देश में बनेंगे कुल 57 नए केवी 

जानकारी के लिए बता दें कि कैबिनेट की बैठक में देशभर में कुल 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है. इसके लिए 5862 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इनमें से सबसे ज्यादा 19 केवी स्कूल बिहार में खोले जाएंगे. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे देश में फिलहाल 1288 केवी संचालित किए जा रहे हैं, इनमें से 3 विदेश में स्थित हैं, बाकी देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं. इन स्कूलों में 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के इन जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय

सरकार की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उसके मुताबिक एसएसबी 20वीं बटालियन, पकटोला, सीतामढ़ी, आईटीबीपी कटिहार, कैमूर, झंझारपुर, मधुबनी, शेखोपुरसराय, शेखपुरा, जमौरा एवं कटनीकोल, शेखपुरा, मधेपुरा, वालमी, पटना, अरवल, पूर्णिया, आरा, भोजपुर, बेला इंडस्ट्रियल एरिया, मुजफ्फरपुर, दीघा, पटना, दरभंगा- नंबर 3, भागलपुर टाउन, बिहारशरीफ शहर और बोधगया में ये नए केवी बनेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: पवन सिंह के NDA में शामिल होने पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, ‘बिखरा वोट एकजुट करेंगे’

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel