24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बंटना शुरू हुआ ‘सौगात-ए-मोदी’, पटना में ईद का तोहफा लेने बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम

बिहार : ईद के मौके पर गुरुवार को पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बिहार भाजपा ने गरीब मुस्लिम परिवारों के लोगों को 'सौगात-ए-मोदी' किट का वितरण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईद के मौके पर गुरुवार से गरीब मुस्लिम परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचानी शुरू कर दी. पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण किया गया. इसे लेने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे. समारोह में जिन्हें भी ईद की सौगात दी गई, उनके चेहरे पर आज ही ईद की खुशियां दिखाई दीं.

‘सौगात-ए-मोदी’ किट ईद के दिन सेवई की मिठास देगा : दानिश इकबाल

इस मौके पर दानिश इकबाल ने कहा कि यह किट हजारों घरों में ईद के दिन सेवई की मिठास देगा और इत्र की खुशबू से गरीब मुसलमानों का घर सुगंधित होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ तो सही अर्थों में यही सबका साथ है. उन्होंने कहा कि इस सौगात-ए-मोदी के जरिए गरीब मुसलमानों के घरों में ईद के दिन खुशियां दिखेंगी. इन घरों में पर्व के दिन भी उदासी होती थी. लेकिन, आज इस किट के जरिए उन घरों में खुशियां पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का यह सौगात न केवल मानवता को दर्शाता है, बल्कि प्रधानमंत्री के उन गरीब मुसलमान परिवारों के घरों में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति को प्रमाणित करता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुसलमानों को रिझाने की कोशिश

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस किट में नए कपड़े, सेवई, शक्कर, ड्राई फ्रूट, इत्र आदि हैं. ईद के मौके पर भारतीय जनता पार्टी 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. माना जा रहा है कि भाजपा इस किट के जरिए अल्पसंख्यक परिवारों को साधने की कोशिश में है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे भारत की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान

इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर आर्मी के जवान ने 5 साल तक बनाया हवस का शिकार, नौकरी लगते ही वादे से मुकरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel