फोटो-18- प्रेस को संबोधित करते शिक्षा उत्सव कार्यक्रम के अधिकारी. सासाराम ऑफिस. एक निजी होटल में मंगलवार को शिक्षा मेले का आयोजन हुआ. इसमें देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें एमआइटी यूनिवर्सिटी (पुणे-उज्जैन कैंपस), अवंतिका यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, डीवाइ पाटिल कॉलेज, जीएनआइटी, आइआइटी नोएडा, किंग्स कॉलेज, एशियन ग्रुप ऑफ कॉलेज, और कानपुर यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाएं प्रमुख रहीं. इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने छात्रों को पाठ्यक्रमों, करियर विकल्पों, स्कॉलरशिप योजनाओं और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम संयोजक डॉ शैलेंद्र लाल ने कहा कि हमें गर्व है कि इस शिक्षा मेले ने छात्रों और अभिभावकों को बेहतर शिक्षा और करियर के रास्ते दिखाये हैं. आने वाले समय में हम और भी ऐसे आयोजन करेंगे, ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा की जानकारी उनके अपने शहर में ही मिल सके. उन्होंने अंत में कहा कि यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक उत्सव था, बल्कि जिले के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए उच्च शिक्षा व करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा. एमआइटी उज्जैन कैंपस व अवंतिका यूनिवर्सिटी के डीन डॉ सुरेंद्र रहमतकर व मार्केटिंग पार्टनर वेदांश एजुकेशनल फाउंडेशन के विकास कुमार ने छात्रों को 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली और नये युग के करियर विकल्पों पर व्याख्यान दिया. उन्होंने तकनीकी शिक्षा में हो रहे नवाचार और इंटरडिसिप्लिनरी शिक्षा की अहमियत को रेखांकित किया. मौके पर आलोक कुमार, अभिनव कुमार, पंकज चौबे, साजन चटर्जी, जतिन चटर्जी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है