दिनारा. शहर के एनएच-319 किनारे स्थित अप्पू कुमार के मकान में नकली टाटा नमक और हार्पिक टॉयलेट क्लीनर की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ मंगलवार की सुबह पुलिस ने किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकली सामान बना रहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. वहीं, अवैध फैक्ट्री से 18 बोरी ताजा नमक, पांच सौ पीस नकली टाटा नमक का पैकेट, पैकिंग मशीन, भारी मात्रा में नकली रैपर, हार्पिक कंपनी के 500 पीस नकली टॉयलेट क्लीनर की खाली बोतलें, 3395 स्टीकर व भारी मात्रा में लिक्विड मटेरियल जब्त किया है. नकली नमक का बाजार मूल्य करीब 54 हजार रुपये आंका गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के निवासी हरि किशोर पंडित के पुत्र अजय पंडित और मुम्बई के पतेहार रोड, जाला सोपरा निवासी सुधीर झा के पुत्र शीतल झा की शिकायत पर शहर के एनएच-319 किनारे स्थित अप्पू कुमार, पिता रविंद्र सिंह के मकान में छापेमारी की गयी. जहां नकली टाटा नमक व नकली हार्पिक टॉयलेट क्लीनर बनाने का काम चल रहा था. अवैध फैक्ट्री में काम कर रही दो महिला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव निवासी पंकज सिंह की पत्नी आनंदी कुमारी और दिनारा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी ददन सिंह की पत्नी सीमा देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पैकिंग मशीन के साथ नकली नमक के पैकेट, भारी मात्रा में खाली बोतलें, रैपर आदि जब्त की गयी हैं. उन्होंने बताया कि उक्त अवैध फैक्ट्री का संचालक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी परशुराम चौरसिया के पुत्र रवि चौरसिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कांड में दो प्राथमिकी दर्ज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड की दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मुम्बई के पतेहार रोड, जाला सोपरा निवासी सुधीर झा के पुत्र शीतल झा और दूसरा दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के निवासी हरि किशोर पंडित के पुत्र अजय पंडित ने दर्ज करायी है. इधर, टाटा नमक व हार्पिक कंपनी के सेल्स मैनेजर द्वय ने बताया कि हाल के दिनों में दिनारा क्षेत्र में कंपनी के प्रोडक्ट का सेल कम होने पर इसकी जांच शुरू की गयी. जांच में कई दुकानों पर नकली सामग्री की बिक्री होते पाया गया. हम 15 दिनों से इस पर नजर बनाये हुए थे. अब जाकर अवैध फैक्ट्री का पता चला. तो, पुलिस के साथ कार्रवाई में भंडाफोड़ हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

