14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नासरीगंज में पंसस की बैठक से नशे में धुत उपप्रमुख गिरफ्तार

उपप्रमुख की गिरफ्तारी के बाद हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

नासरीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को साल के अंत में आयोजित पंचायत समिति की बैठक यादगार बन गयी. बैठक में शराब के नशे में धुत उप प्रमुख संतोष कुमार को बीडीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत समिति की बैठक प्रमुख योगेश कुमार की अध्यक्षता और बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी व सीओ अंचला कुमारी की उपस्थिति में शुरू हुई. बैठक में पहुंचे उप प्रमुख संतोष कुमार ने कहा कि मैं इस बैठक का विरोध करता हूं. झेलते-झेलते चार साल बीत गया. कोई अधिकारी सुनता नहीं है. बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं करता है. जनप्रतिनिधियों का कोई मान सम्मान नहीं है. उनके इस आचरण पर बैठक में उपस्थित लोगों ने समझा. फिर उन्हें मशक्कत कर बैठक से बाहर किया. बाहर भी शोरगुल करने पर बीडीओ ने पुलिस बुला लिया. इसके बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने उप प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसमें नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.

प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद फिर हुई बैठक, कई प्रस्ताव पारित

प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद बैठक फिर से शुरू हुई. इसमें पंचायत समिति सदस्य मुंशी प्रसाद ने अतिक्रमण का मामला उठाया. वहीं, अन्य कई सदस्य पैक्स में धान अधिप्राप्ति की समस्या उठायी. मंगराव मुखिया वकील यादव ने तीन वर्षो से कबीर अंतेयष्ठी की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया. धनाव मुखिया अफसाना खातून ने मनरेगा पीओ पर गंभीर आरोप लगाये. डिहरी मुखिया ने बिजली कनेक्शन में हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. इटिमहा मुखिया शशि कुमार ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की बात रखी. अतिमी की मुखिया निशु देवी व पंसस अलबेला राम ने पंचायत में बिजली के झुके पोल को सीधा करने की बात रखी. बीडीओ ने संबंधित विभाग के कर्मियों को समस्या जल्द दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित रहे बीइओ, एमओ, एलइओ, सीडीपीओ से स्पष्टीकरण करने की जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी. बैठक में सिंचाई एसडीओ देवव्रत बरनवाल, पीएचसी प्रभारी डॉ एनके आर्या, पीओ संतोष कुमार, बीसीओ राजा राम शर्मा, मनीष कुमार, विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, मुखिया टिंकू सिंह, निशु देवी, अफसाना खातून, वकील यादव, कृष्णा कुमार,अनिता देवी, बीडीसी सुनील कुमार, अलबेला पासवान, नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शिवजी यादव, धर्मेद्र यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel