सभी जख्मी लोग बेहतर इलाज के लिए रेफर
सूर्यपुरा.
थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में मंगलवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हो गयी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें प्रथम पक्ष से 40 वर्षीय मनोज पांडे जख्मी हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय लाल बाबू साह, उनके छोटे भाई 40 वर्षीय रविंद्र साह और 17 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों पक्षों के परिजन जख्मियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

