सासाराम ऑफिस. 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस को लेकर जिले में अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. जिला शिक्षा विभाग स्कूलों को दिशा-निर्देश भेजने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह के पत्र के आलोक में स्कूलों को निर्देश दिये जायेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उन्नत बिहार-विकसित बिहार विषय पर इस वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह कार्यक्रम स्कूल से प्रखंड और प्रखंड से जिलास्तर पर आयोजित किये जायेंगे. उक्त विषय पर स्कूल स्तर पर गणित ओलिंपियाड, क्विज, चित्रकला आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा. यही नहीं स्कूल स्तर पर स्कूल प्रधान शिक्षकों व परामर्श से रंगोली, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित भी कर सकते हैं. इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल स्तर पर ही पुरस्कृत किया जायेगा. छात्र-छात्राओं के मॉडल की लगायी जायेगी प्रदर्शनी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन ने बताया कि बिहार दिवस पर स्कूलों को प्रतियोगिताओं के साथ छात्र-छात्राओं के मॉडल की प्रदर्शनी, चित्रकला में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीीं, शिक्षकों द्वारा बनाये गये शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की प्रदर्शनी लगाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. इसमें स्थानीय जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन छात्र-छात्रा व जन समुदाय द्वारा किया जायेगा.अच्छे प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पत्र के आलोक में स्कूलों को उक्त दिशा-निर्देशों के साथ साथ स्कूल में जनसंवाद कराने का निर्देश भी दिया जा रहा है. स्कूल इस जन संवाद में स्थानीय स्तर पर ख्याति प्राप्त, लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित करेंगे. इसमें बिहार की महत्ता, कला संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर आदि पर चर्चा होगी. गौरतलब हो कि 1912 में, अंग्रेजों ने 22 मार्च को बंगाल से बिहार राज्य को अलग किया था. बिहार सरकार ने वर्ष 2010 में राज्य का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया. इस दिवस का उद्देश्य राज्य के गौरव को पुनर्स्थापित करना और राज्य के नागरिकों में बिहारी होने की भावना को जागृत करना था. 22, 23 व 24 मार्च को निकलेगी प्रभातफेरी डीपीओ ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर स्कूलों से 22, 23 व 24 मार्च को प्रभातफेरी, साइकिल रैली निकाली जायेगी. इसमें छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में समूह बनाकर भ्रमण करेंगे. लोगों को बिहार की सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराते हुए बिहार दिवस को ले जागरूक करेंगे. शिक्षक सात निश्चय के तहत गांव के कुआं, तालाब, आहर, पइन आदि के सौंदर्यीकरण, मनरेगा के तहत किये गये कार्यों का अवलोकन, नल जल की व्यवस्था आदि का अवलोकन, सरकार की ओर से किये गये विकासात्मक कार्यों का अवलोकन कराने के उपरांत स्कूल में चर्चा की जायेगी. इसके बाद निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार दिवस को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए निर्देश दिये जा रहे हैं. स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी प्रखंड, अनुमंडल व जिलास्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद राज्यस्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है