संझौली.
प्रखंड कार्यालय गेट पर मंगलवार को भाकपा माले के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर दलित व गरीबों ने आक्रोशपूर्ण धरना दिया. धरने पर बैठे सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार की नाकामियों को गिनाते हुये सड़क पर उतरने की चेतावनी दी. सदस्यों ने दलित-गरीब की बस्तियां उजड़ना बंद करने, वासगीत पर्चा या पांच डिसमिल जमीन देने, मनरेगा की पुनर्बहाली करने, ग्राम जी (जी राम जी) कानून वापस लेने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापस लेने, खाद की कालाबाजारी बंद करने सहित सात सत्री मांग पत्र प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रभा कुमारी को दिया. धरने का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव धनजी पासवान ने किया. धरने में सांसद प्रतिनिधि रवींद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि विजेंद्र पटेल, भीखम मुसहर, रंजीत पासवान, अंबिका चंद्रवंशी, बिरेंद्र सिंह, हीरा मुनि देवी, ऊषा देवी, बलराम सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

