12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधि-व्यवस्था को लेकर सजग रहें चौकीदार : थानाध्यक्ष

थाने में रविवार को चौकीदारों की परेड करायी गयी

फोटो -3-थाना परिसर में शामिल चौकीदार.

नोखा.

थाने में रविवार को चौकीदारों की परेड करायी गयी. चौकीदारो ने संबंधित क्षेत्रों की विधि व्यवस्था की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि चौकीदारों को विधि-व्यवस्था पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शराब धंधेबाज शराब पीने वाले लोगों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया गया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने फरार वारंटियों पर नजर बनाकर रखने का निर्देश दिया. साथ ही उनकी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें. इससे उनके विरुद्ध समय रहते कार्रवाई की जा सके. कोई भी असामाजिक तत्व समाज मे गलती करने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना थाने को दें. थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदारों से कहा कि आप पहले ऐसे पुलिस है, जो गांव में रहते हैं. और सभी तरह की सूचना पहले आपको प्राप्त होती है. अपराध नियंत्रण से लेकर विधि-व्यवस्था में आपकी एक महती भूमिका है. बशर्ते आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर सकें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब के कारोबार व इसके सेवन में लगे लोग इससे अलग हट जाएं. पकड़े जाने के बाद सामाजिक प्रतिष्ठा, तो जायेगी ही दंड के भागी भी बनना पड़ेगा. बशर्ते आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर सकें. इस अवसर पर थानाक्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel