विज्ञापनदाता है गुरुकुल स्कूल सुजानपुर से निकली वंदेमातरम प्रभात यात्रा प्रतिनिधि, इंद्रपुरी 79वा स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को स्कूल के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में बच्चों ने गाजे बाजे के साथ वंदेमातरम प्रभात यात्रा निकाली. इस दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर बारिश में भींगते हुए दिल दिया है जान भी देगें, ऐ वतन तेरे लिए के धुन पर आगे कदम बढ़ाते हुए सुजानपुर से कटार मोड़, नारायणपुर, बीएमपी-टू, निरंजन बिगहा होते हुए एनीकट डेहरी पहुंचे. वहां प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने झारखंडी महादेव मंदिर व अन्य देवी-देवताओं का दर्शन कर राधे कृष्ण, मां नवदुर्गा, बजरंगबली, भारत माता, झांसी की रानी, सहित अन्य महापुरुषों, व देश भक्ति पिरामिड की झाकियों का प्रदर्शन किया. बच्चों ने जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम, नशा मुक्त बचपन, सुखी स्वस्थ जीवन, पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ आदि से जुड़े नारे लिखी तख्तियां बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मन में ठान ले, तो कोई काम असंभव नहीं होता है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों ने वंदे मातरम प्रभात यात्रा निकालकर देशप्रेम की जज्बा को दिखाया है. मौके पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका व स्टाफ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

