काराकाट़ थाना क्षेत्र के दो गांव नावाडीह व गोपीगंज में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. नावाडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह व गोपीगंज गांव निवासी रामचंद्र चौधरी के घर में चोरी हुई है. उक्त दोनों पीड़ित लोगों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नावाडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह ने दर्ज बयान में बताया है कि सभी परिवार घर में ताला बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गये थे. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंच कर देखा, तो घर के अंदर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. सभी समान बिखरा पड़ा है. तीन लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवर सहित 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ली गयी है. वहीं, गोपीगंज गांव निवासी ने चोरी के मामले में गांव के सुरेश चौधरी उर्फ नायक, पिता रामराज चौधरी को आरोपित बनाया है. दर्ज बयान में बताया है कि मेरी बहु समय करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर सामान खरीदने गयी थी. उसी समय घात लगाये बैठा सुरेश चौधरी घर में घुस गया. जब वापस आयी, तो खट-खट की आवाज सुनकर कमरे में गयी, तो सुरेश चौधरी सोना, चांदी के जेवर कीमत 80 हजार रुपये व नकद 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तब तक फरार हो गया. थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया कि दोनों चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है