10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो ने महिला और साइकिल सवार को रौंदा, दोनों की मौत, पांच घंटे तक जाम की सड़क

हादसा़ डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर इटिम्हा बाजार के पास हुआ हादसा, फूटा आक्रोश,

नासरीगंज. थाना क्षेत्र में डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर इटिम्हा बाजार के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे पैदल चल रही महिला व साइकिल सवार किसान को कुचल दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा गांव निवासी 50 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ मल्लू व काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी 45 वर्षीया आशा देवी की रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 12 इ 7580) बिक्रमगंज की तरफ से आ रही थी. स्कॉर्पियो सड़क किनारे पैदल पीएनबी बैंक में जा रही महिला मजदूर को रौंदते हुए खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो पर सवार चालक समेत तीन लोग वाहन छोड़ कर भाग निकले. घटना में स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. दिनदहाड़े सड़क पर दो लोगों की मौत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ डेहरी बिक्रमगंज मुख्य सड़क को पांच घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. वहीं, स्कॉर्पियों को छतीग्रस्त कर दिया. ग्रामीण परिजन को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. हादसे में चार बच्चों के सिर से माता और दो बच्चों के सिर से उठा पिता का शाया मृतका आशा देवी की दो लड़का और दो लड़की हैं. मृतका महिला के पति करीब 15 वर्षो से लापता हैं. इसके बाद मृतका के पुत्र व पुत्री के सिर से माता और पिता का साया उठ गया. मृतक किसान मजदूर संतोष कुमार उर्फ मलु की एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. इस हृदय विदारक घटना को लेकर दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. दोनों पर दुख का पहाड़ टूट गया. मुखिया शशि कुमार, अफरोज आलम, वकील यादव,पैक्स अध्यक्ष सौरव सागर, नासरीगंज प्रमुख योगेश कुमार, काराकाट प्रमुख प्रतिनिधी नारायण पासवान ने दोनों मृतक के परिजन को सरकार व स्थानीय अधिकारियों से मुआवजा राशि अविलंब देने की मांग की है. घटनास्थल के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे नासरीगंज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार, नासरीगंज बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी, सीओ अंचला कुमारी, एसआइ भूषण पासवान, पीएसआइ राहुल कुमार, रोहित कुमार ने गुस्साये ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का लगभग चार घंटे तक प्रयास किया. सड़क पर बिखरे बालू, सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को लेकर जताया विरोध ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. गुस्साये ग्रामीण सड़क पर बिखरे बालू, सड़क किनारे खड़े भारी वाहन व नो इंट्री का पालन कराने को ले एसडीएम को घटनास्थल पर बुलाने को ले अड़े हुए थे. इसके बाद घटनास्थल पर एसडीएम प्रभात कुमार व काराकाट बीडीओ राहुल कुमार पहुंचकर ग्रामीणों की बात की सुनी’ वहीं, त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तो ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए. इस अवसर पर एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क के किनारे डबल लेन में वाहन खड़ा करने, सड़क पर बालू बिखेरने वाले को चिन्हित कर सूचित करे. वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि मजिस्ट्रेट की तैनाती कर नो एंट्री का सख्ती से पालन कराया जाएगा. सड़क खाली कराने के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर उसके चालक व मालिक की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel