10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : रोहतास में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की मौत

घटना के बाद एक बाइक जल कर हुई राख, सड़क पर गिर पड़े मिले चारों युवक, मृतकों में दो डालमियानगर के हैं, तो एक है नासरीगंज का निवासी, चौथे की अब तक नहीं हो सकी पहचान

अकोढ़ीगोला

(रोहतास).

रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के आयरकोठा थाना क्षेत्र के ढोला बाग-मौना पथ पर गोहीं टोला मोड़ के समीप बुधवार की शाम करीब पांच बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार दो-दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक में आग लग गयी और पूरी तरह जल गयी. दूसरी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि चारों मृतकों में से तीन की ही पहचान हो सकी है.

मृतकों में एक युवक रोहतास के ही नासरीगंज थाना क्षेत्र के मंगीतपुर सोहगी गांव निवासी लवजी शर्मा का बेटे अनमोल शर्मा है. दूसरे मृतक युवक की पहचान डालमियानगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा पानी टंकी के निवासी उमा शर्मा के बेटे बंटी शर्मा और तीसरे की पहचान प्रयाग बिगहा पानी टंकी के ही निवासी संजय तिवारी के बेटे विकास तिवारी के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों शवों को पीएचसी अकोढ़ीगोला लाया गया था. डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया है. शवों का पंचनामा कराया जा रहा है. चौथे युवक की पहचान के लिए थानों से संपर्क किया गया है. पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जायेगा.

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे बंटी और विकासबंटी शर्मा व विकास तिवारी बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. इसकी जानकारी मृतक विकास की बहन ने दी. उन्होंने बताया कि भैया, घर से कह कर गये थे कि नासरीगंज के धनांव गांव में किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी है. वहीं अनमोल शर्मा अपने दोस्त के साथ आयरकोठा से बाजार कर लौट रहा था.

काफी तेज थी बाइकों की रफ्तार, टक्कर के बाद आयी जोर की आवाजप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार अधिक थी. टक्कर के बाद जोर की आवाज हुई, पर नहर का रास्ता होने व हल्का अंधेरा होने के कारण पहले स्पष्ट पता नहीं चल सका था कि हादसा कहां हुआ. इस टक्कर में चारों युवक चार जगह गिरे पड़े थे. घटनास्थल से एक हेलमेट मिला है, जो दर्शाता है कि एक बाइक चालक ने हेलमेट पहना था. दूसरा हेलमेट दिखायी नहीं दिया है.

इनकी गयी जान1. अनमोल शर्मा : पुत्र लवजी शर्मा, मंगीतपुर सोहगी गांव, नासरीगंज थाना, रोहतास2. बंटी शर्मा : पुत्र उमा शर्मा, प्रयाग बिगहा पानी टंकी, डालमियानगर थाना क्षेत्र, रोहतास3. विकास तिवारी : पुत्र संजय तिवारी, प्रयाग बिगहा पानी टंकी, डालमियानगर थाना क्षेत्र, रोहतास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel