फोटो-19- कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं. प्रतिनिधि, कोचस गिरीश नारायण मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय परसथुआं के प्रांगण में रविवार को सम्राट अशोक क्लब, रोहतास के बैनर तले सावित्रीबाई फूले का जन्मोत्सव सह फातिमा शेख सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सावित्रीबाई फूले प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. वक्ताओं ने सावित्रीबाई फूले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नारी सशक्तीकरण पर जोर दिया. कहा कि सावित्रीबाई ने समाज के कुरुतियों का दंश झेल कर नारी शिक्षा के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभायी. वहीं, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ शहजाद आलम, कन्हैया कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद विनय पाल, सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद व रमेश कुशवाहा ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार मौर्य व संचालन पंकज मौर्य ने किया. वहीं, प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आये क्रमशः छात्रा अंकिता कुमारी, आरुषि कुमारी, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी व छात्र बिंदु कुमार, आशुतोष कुमार, मिंटू कुमार, शनी कुमार, अभिनव कुमार समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व क्लब के सदस्य कलेंद्र कुमार, विकास कुमार, बीके सर और अरबाज खान ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व फूलमाला देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

