नासरीगंज. सोन नदी में आयी बाढ़ में थाना क्षेत्र के महदेवा सोन नदी डीला पर फंसे हुए तीन लोगों को सीओ अंचला कुमारी की पहल पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया. एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल राज किरण प्रसाद के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने सफल रेस्क्यू कर फंसे हुए तीन लोगो को बोट से बाहर सुरक्षित निकाला. एसडीआरएफ के साथ मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह भी स्वयं जाकर लोगों को लेकर आये. सोन नदी के डिले पर फंसे हुए लोगो में मदन चौधरी, एतवार चौधरी और जंगली चौधरी शामिल हैं, ये सभी महदेवा गांव के निवासी बताये जाते हैं. तीनों के सुरक्षित बाहर निकलने पर इनके परिजनों व ग्रामीणों में काफी खुशी हैं. ये सभी सोन नदी के डिले पर खेती का कार्य करते हैं. परिजनों का कहना है कि खेती करने के उद्देश्य से ये लोग सोन नदी डीले पर चले जाते हैं. वहीं पर खेती बाड़ी करते हैं. लेकिन,अचानक सोन नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ये लोग उस पार डीला पर फंस गये, जिन्हें सफल पूर्व एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकाला गया. सीओ ने बताया कि सोन नदी डीला पर तीन लोगों के बढ़ते जलधारा में फंसने की सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ को सूचित किया गया. सीओ ने लोगों से अपील की कि सोननदी तट पर बसे लोग सावधान रहें. अभी सोन नदी के तट पर या डीला पर कोई भी व्यक्ति न जाएं. अभी अचानक बारिश होने से और भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है. मौके पर मुखिया निशु देवी, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह, पूर्व मुखिया मंटू तिवारी, पूर्व उपप्रमुख विकास सिंह, बीडीसी अलबेला पासवान, अंचल कर्मचारी कौशल पटेल, वार्ड सिंहासन ठाकुर, रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है