फोटो-6- राजद कार्यकर्ता की बैठक में शामिल लोग. सासाराम ग्रामीण. शहर के मोची टोला स्थित मधेशिया हलवाई पंचित भवन में रविवार को राजद ने सामाजिक न्याय के पुरोधा स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि मनायी. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीर आलम और संचालन पूर्व प्रधान महासचिव लुकमान अहमद फरहान ने किया. इसके साथ ही बैठक भी की गयी. इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में से ही किसी को प्रत्याशी बनाया जाये, ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके. मौके पर जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, विनोद अहीर, जयशंकर शर्मा, रामाधार चौधरी, रामलाल राम, ऐनुल हक अंसारी, मनोज उपाध्याय, शिवंत कुशवाहा, मो मुबारक अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी युवा राजद विनय गोस्वामी, सोनू यादव, मुस्लिम अंसारी, सैयद अली अंसारी, सासाराम नगर अध्यक्ष मोहम्मद चांद अशरफ, सुकर पाल, मदन पासवान, दिलीप कुमार, सरदार रणजीत सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है