22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराने बस पड़ाव के वेंडिंग जोन में होंगी 900 दुकानें, 2000 को मिलेगा रोजगार

डीपीआर तैयार. मछली मंडी के लिए भी स्थल चिह्नित, उत्तर साइड में बनेगा फाउंटेन

सासाराम नगर.

नगर निगम वेंडरों के लिए लाखों रुपये खर्च करने की तैयारी में जुट गया है. पुराना बस पड़ाव वेंडिंग जोन में करीब 900 वेंडर एकसाथ कारोबार कर सकते हैं, जिससे करीब 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. वेंडरों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर नगर निगम प्रशासन उसे स्वच्छ सासाराम और सुंदर सासाराम थीम पर डेवलप कर रहा है. इसके लिए निगम ने एक डीपीआर तैयार की गयी. इसमें फुटपाथी दुकानदारों और यहां आनेवालों के लिए एक स्थान पर कई सुविधाएं मिलेंगी. वेंडरों को निश्चिंत होकर कारोबार करने का सुकून के साथ-साथ शहरियों को सुरक्षित खरीदारी करने की सुविधा भी मिलेगी. वेंडिंग जोन में मछली मंडी के लिए भी स्थल चिह्नित कर लिया गया है.

मछली मंडी के लि आठ फुट का रास्तामछली मंडी रेलवे साइड में होगी, जहां एक साथ करीब 315 दुकानें संचालित हो सकती हैं. इनके लिए प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा. वहीं, यहां पहुंचने वाले लोग असहज न महसूस करें. इसलिए मंडी में जाने के लिए करीब आठ फुट का रास्ता भी रखा गया है. वेंडिंग जोन में पेड़ और चबूतरे भी बनेंगे. ताकि लोग खरीदारी के बाद कुछ देर बैठ कर आराम कर सकें. इसके अलावा वेंडिंग जोन के उत्तर साइड में एक फाउंटेन भी बनाया जायेगा, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगायेगा.

फूड विक्रेताओं के लिए करीब 420 स्थल चिह्नितवेंडिंग जोन में सब्जी, फल और फास्ट फूड विक्रेताओं के लिए करीब 420 स्थल चिह्नित किये गये हैं. वहीं, 113 स्थायी हाट भी बनेंगे. इन सभी पर निगरानी करने के लिए पुराने टिकट काउंटर को कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसको चार पार्ट में बांटा जायेगा. एक रूम में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेगा. एक मेडिकल रूम और एक निगम कार्यालय के रूप में रहेगा, जहां निगम के कर्मी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

महिलाओं के लिए पिंक रूम की व्यवस्थाएक रूम महिलाओं के लिए पिंक रूम बनेगा. जहां महिला अपने बच्चों को दूध पिलाने के साथ अपना अन्य कार्य कर सकती है. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि वेंडिंग जोन में शहर ही नहीं पूरे जिले से लोग पहुंचेंगे. ऐसे में नगर निगम की बेहतर छवि लेकर वह जायें. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. स्वच्छ सासाराम सुंदर सासाराम के संकल्प को हर शहरवासी के सहयोग से हम जरूर पूरा करेंगे.

झोपड़ी हटाने के बाद हो पायेंगी इतनी व्यवस्थाएंएकसाथ इतने वेंडरों की व्यवस्था, तब हो पायेगी जब वेंडिंग जोन में पहले से बनी झोपड़ियों को हटाया जाये. यह डीपीआर पूरे वेंडिंग जोन को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है. लेकिन, इस वेंडिंग जोन में कुछ झोपड़ियां यात्री शेड के पास और कुछ शौचालय के पास बनी हुई हैं. इन्हें हटाने के बाद हीं इतने वेंडरों को कारोबार करने का जगह निगम दे पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel