22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग में बजरंग क्रिकेट ने अकोढ़ीगोला इलेवन को 52 रनों से हराया

एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड में खेला गया रोमांचक मुकाबला, राजन कुमार रॉय बने मैन ऑफ द मैच

सासाराम ऑफिस. रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग का 15वां मुकाबला शनिवार को एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड में बजरंग क्रिकेट और अकोढ़ीगोला इलेवन के बीच खेला गया. मैच में बजरंग क्रिकेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकोढ़ीगोला इलेवन को 52 रन से पराजित कर लीग में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. टॉस जीतकर बजरंग क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 30 ओवर के इस मुकाबले में बजरंग क्रिकेट की पूरी टीम 28.3 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से शशिरंजन सिंह ने 40 गेंदों पर 43 रन की आकर्षक पारी खेली, जबकि हिमांशु सिंह ने 33 गेंदों पर 23 रन और सौरभ कुमार ने 32 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया. अकोढ़ीगोला इलेवन की गेंदबाजी भी सराहनीय रही. अजित, अभिषेक, कुंदन और आशीष ने 2-2 विकेट झटके, जबकि यशवंत को 1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकोढ़ीगोला इलेवन की टीम बजरंग क्रिकेट की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 19.2 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. अकोढ़ीगोला इलेवन की ओर से सनी ने सर्वाधिक 37 रन बनाये, जबकि आदित्य ने 17 रन का योगदान दिया. बजरंग क्रिकेट की ओर से वीरू, साहिल और रंजन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. इसके अलावा विशाल, कृष और अजित ने 1-1 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए राजन कुमार रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, इमरान करीम, शिवम कुमार, संजू बाबा, शैलेश कुमार, साधन कुमार और विकास कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार और अंशु कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में कुंदन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel