भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना फोटो -12- धरना-प्रदर्शन में शामिल लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंज भाकपा माले लिबरेशन की प्रखंड इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना देते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व प्रखंड सचिव कैसर निहाल ने किया. इस दौरान लोगों ने जमकर केंद्र व राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाये. धरने के माध्यम से दलित-मजदूर-गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने पर रोक लगाने की मांग की गयी. इसके अतिरिक्त मनरेगा को पूर्वरत मज़बूत रूप से बहाल करने, मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लेने और गरीबों को आवास के लिए बासगीत पर्चा या कम से कम पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने सहित कई मांग की. लोगों ने अपनी मांगों वाला एक ज्ञापन भी सीओ अंचला कुमारी व बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी को सौंपा.इनकी प्रमुख मांगों में दलितों व गरीबों की बस्तियां उजाड़ना बंद करना, उन्हें बासगीत पर्चा या पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराना और जो गरीब जहां बसे हैं उन्हें आवास के लिए उक्त जमीन का ही पर्चा मुहैया कराना,जी राम जी योजना वापस लेते हुए मनरेगा की पुनर्बहाली किया जाना, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापस लिया जाना, भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव व खेग्रामस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीरा भारती को बिना शर्त रिहा किया जाना और प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाना इत्यादि प्रमुख है.धरना देते हुए लोगो ने कहा कि गरीबों की बस्तियों को उजाड़ा न जाए बल्कि सरकार द्रारा निर्धारित उचित व्यवस्था कर उन्हें बसाए.खाद की कालाबजारी पर रोक लगाजा जाए. मौके पर केन यूनियन अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, रिंकु राम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नंदकुमार सिंह, अशरफ हुसैन, सनिचरी कुंअर, गुड्डू, फिरोज आलम, शमशेर अली, सुदामा सिंह, अरविंद सिंह, परवेज आलम पिंटू सिंह, हेलाल खां, हरिवंश सिंह और शिवधारी राम इत्यादि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

