23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी में घायल छात्र की मौत, रोहतास पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

छात्र की माैत के बाद पटना विवि में सुरक्षा बढ़ी, छापेमारी

पटना. बीएन काॅलेज में हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की बुधवार की देर रात मौत हो गयी. पटना पुलिस ने राेहतास पुलिस से संपर्क किया और वहां की पुलिस की मदद से पाेस्टमार्टम कराया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार पांडेय की माैत हाे गयी. पुलिस उपद्रवी छात्राें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. सुजीत बीएन काॅलेज के इतिहास स्नातक का पार्ट टू का छात्र था. मंगलवार काे वह बीएन काॅलेज में परीक्षा देकर काॅरिडाेर में टहल रहा था. इसी दाैरान हाॅस्टल और काॅलेज के बीच स्थित सड़क से दाे बम फेंके गये. एक बम उसके सिर पर लगा. वह वहीं गिर गया था. आनन-फानन में गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ते देख परिजन उसे कंकड़बाग में मेदांता हॉस्पिटल ले गये, लेकिन ब्रेन डेड हाेने के बाद मंगलवार काे परिजन उसे लेकर घर चले गये. इस मामले में काॅलेज के प्राचार्य राजकिशाेर प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने और विस्फाेटक अधिनियम में तहत केस दर्ज किया गया. कैंपस की सुरक्षा बढ़ी, आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित सुजीत मूल रूप से रोहतास के भलूनिधाम गांव का रहने वाला था. वह पटना में दरियापुर में रहकर बीएन काॅलज में पढ़ाई कर रहा था. सुजीत की माैत के बाद पटना विवि के काॅलेज और हाॅस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसएसपी के आदेश के बाद बम चलाने वाले उपद्रवी छात्राें काे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनी हैं. सभी हाॅस्टलों में छापेमारी की गयी. इसी कड़ी में मंगलवार काे कैवेंडिश हाॅस्टल के कमरा नंबर 56 से एक पिस्टल, एक गाेली और तीन खाेखे बरामद किये गये थे. साथ ही पुलिस ने साइंस काॅलेज के छात्र पुष्कर काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उस पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel