मुंगेर से आता था सामान, शशि सिंह की निशानदेही पर बैरल बरामद
फोटो-17- गिरफ्तार आरोपितों के साथ एसपी रौशन कुमार व एएसपी संकेत कुमार. प्रतिनिधि, बिक्रमगंजदेव पड़सर गांव में ग्रिल–गेट वेल्डिंग की आड़ में चल रही अवैध देशी बंदूक की फैक्ट्री का रोहतास पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में शशि सिंह कई मामलों में वांछित भी बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, अर्धनिर्मित कट्टा और निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया हैं. प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देव पड़सर के एक शर्मा परिवार द्वारा वेल्डिंग का काम दिखाकर देशी बंदूकों का निर्माण किया जाता है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान रमाशंकर शर्मा और सोनू शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि हथियार निर्माण में लगने वाला सामान देव दनवार निवासी शशि सिंह उपलब्ध कराता है. इसके बाद पुलिस ने शशि सिंह को भी गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुआल के नीचे छुपाकर रखे गये हथियारों में इस्तेमाल होने वाले बैरल बरामद किये गये. पूछताछ में शशि सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि वह हथियार निर्माण का सामान मुंगेर से लाता था. पुलिस अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकिंग के आधार पर यह पता लगा रही है कि अब तक किन-किन लोगों को हथियार बेचे गये और इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपितों में रमाशंकर शर्मा, पिता स्व राम सुभाग राम शर्मा, ग्राम देव पड़सर व सोनू शर्मा, पिता अनिल शर्मा, ग्राम देव पड़सर के अलावा शशि सिंह, पिता शिव जग सिंह, ग्राम देव दनवार, थाना कछवां शामिल है. वहीं, इनके पास से बरामद हथियार व सामान में दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक अर्धनिर्मित कट्टा, चार क्षतिग्रस्त कट्टा, एक अर्धनिर्मित पुराना कट्टा, एक मैगजीन, एक खोखा, पेचकस, लोहे काटने का औजार व अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस ने सभी बरामद हथियारों को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम होगी सम्मानित
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा. इसमें शामिल अधिकारियो में पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार (प्रभारी जिला सूचना इकाई), थानाध्यक्ष काराकाट एसआइ विवेक कुमार, थानाध्यक्ष कछवां एसआइ मनीष कुमार, एसआइ रोहित कुमार, एसआइ रंजन कुमार व एसआइ वरुण कुमार यादव सहित पुलिस टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

