फोटो -7- आग से झुलसी भैंस
नासरीगंज.
थाना क्षेत्र की अतिमी पंचायत के मेदनीपुर फेकन टोला में फूंस की मड़ईनुमा गौशाला में अचानक आग लग गयी. आग लगने से गौशाला में बंधी तीन भैंस और उनके तीन बच्चे जलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पीड़ित चंदन सिंह ने बताया कि वह पटवन के लिए खेत गये हुए थे. इसी दौरान अचानक गौशाला में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. आग से गौशाला में रखा सारा सामान और भैंसों का चारा भी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग बुझा ली गयी, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद मुखिया निशु देवी, पैक्स अध्यक्ष सविता देवी और पूर्व पैक्स अध्यक्ष टूना सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सीओ से अपील की. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है और इस घटना से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि कर्मचारी से जांच कराकर नुकसान का आकलन किया जायेगा और पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

