8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिस्कोमान में खाद नहीं आने से किसानों को परेशानी : प्रमुख

जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन परिसर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी

खाद की कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई : बीएओ प्रतिनिधि, नासरीगंज जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन परिसर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख योगेश कुमार ने की. बैठक में खाद विक्रेताओं को ससमय किसानों को सरकारी मूल्य पर खाद मुहैया कराने की बात गयी गयी. प्रमुख ने बताया कि बिस्कोमान में खाद नहीं आने से किसानों को काफी परेशानी हो रही हैं. खाद आने पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगाी. किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कालाबाजारी की पुष्टि होने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीएओ मोहम्मद दानिश ने उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि अभी रबी फसल का समय है़ किसानों को सही दाम में खाद मुहैया कराएं. उचित दाम में खाद किसानों को दें. बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दकी ने बताया कि खाद रहने के बावजूद दुकानदार अगर किसानों को खाद नहीं देते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दुकानदार अपने दुकानों पर मूल्य तालिका अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रखें. उर्वरक दुकानदार अगर निर्धारित दर से राशि किसानों से वसूलते हैं, तो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि खाद की कालाबाजारी के लिए भी निगरानी की जा रही है. इसको ले विभाग से उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है, जो इसकी समीक्षा कर रहा है. कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर शिकायत मिलने पर जांच के बाद पकड़े जाने पर उनकी विज्ञप्ति स्थगित करने की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दकी, सीओ अंचला कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार आर्या, एलजेपी आर प्रखंड अध्यक्ष देवमुनि पासवान, आरएलएसपी अमित वर्मा, माले प्रखंड सचिव कैसर नेहाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय सौंडिक, किसान श्री अनिल सिंह, कृषि समंवयक शारदानंद सिंह, ललित मोहन सिंह, किसान सलाहकार धर्मेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel