सासाराम ग्रामीण. शहर के फजलगंज स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक गुट के युवक ने दूसरे गुट के एक युवक को चाकू से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी हिमांशु पांडे पिता स्व नवल किशोर पांडे 28 वर्ष बताया जा रहा है. इस संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि यह घटना मोबाइल की लेन देन में उपजे विवाद में घटित हुई है. दोनों गुटों में गुरुवार की शाम मोबाइल की लेनदेन में उपजा और चाकूबाजी तक हो गयी. चाकू युवक के पीठ में लगी है. घटना के बाद इसकी सूचना थाने को मिली. उसके बाद जख्मी युवक को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जख्मी युवक के घटना के संबंध में बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है