रसूलपुर (एकमा). एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में शराब की पार्टी के बाद कुछ युवकों के हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि मनी छपरा गांव निवासी हरिशंकर उपाध्याय के पुत्र राजू उपाध्याय अपने कुछ दोस्तों के साथ पहले तो भोजपुरी गानों के ठुमके पर शराब की पार्टी की, फिर हथियार भी लहराये. वीडियो में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक राइफल लहराते दिख रहे हैं. शराब पार्टी में युवक बार-बार किसी को गोली मारने की बात कर रहे हैं. यहां तक कि थाना पुलिस के आने पर भी कंट्रोल कर लेने की बात कर रहे हैं. बताया जाता है कि शराब की पार्टी व हथियार लहराते तस्वीरें स्थानीय सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है, जो पुलिसिया जांच का मामला है. फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों ने सारण पुलिस से ऐसे युवकों पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. विदित हो कि कुछ ही दिन पूर्व एकमा के गंजपर गांव से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाला युवक मंटू राम के पुत्र छोटू कुमार राम को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

