तरैया. थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक उक्त गांव निवासी मोख्तार राय का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार यादव है. जानकारी के अनुसार युवक अपने दरवाजे पर धान के सफाई के लिए स्टैंड पंखा लगा रहा था कि अचानक बिजली आ गयी और बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. गांव व घर के होनहार युवक था मिथिलेश. समाजिक कार्यो में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था. उसके मौत की खबर सुनकर आसपास के गांवों के युवक दौड़ पड़े. सूचना पाकर छपिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश कुमार यादव पहुंचे. उन्होंने तरैया थाना को सूचना दिया तथा आर्थिक सहयोग करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजने में भी सहयोग किया. मृतक मिथिलेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. होनहार युवक की मौत के बाद गांव व घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सुचना पाकर तरैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सदर अस्पताल छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

