एकमा. वर्ष 2024 में दर्ज एक अपहरण मामले में फरार चल रहे शेखपुरा बिंद टोली, पटना निवासी प्रकाश राज पिता अखिलेश बिंद को एकमा पुलिस ने विशेष छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एकमा थाना क्षेत्र की एक युवती, जो अपने परिवार के साथ पटना के शेखपुरा इलाके में रह रही थी, को प्रकाश राज द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा था. परिजनों ने इसको लेकर वर्ष 2024 में एकमा थाना में एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की. जांच में प्रकाश राज की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे अब विशेष छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया था और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया था.
छेड़खानी के आरोप में आरोपित युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एकमा.
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने देवढ़िया गांव निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने एकमा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि अरविंद यादव लगातार उसका पीछा करता था और अश्लील हरकतें करता था. महिला ने यह भी बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी. महिला के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को पकड़कर थाने लाया. प्रारंभिक जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

