छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मढ़ौरा व तरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्ति किये गये सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ नगर पंचायत, मढ़ौरा के सभागार में बैठक की.
मढ़ौरा एवं तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त किये गये सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से एक-एक कर संबद्ध मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी. सभी पदाधिकारियों को अभी से लेकर चुनाव समाप्ति तक उनके कर्तव्यों एवं दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. उन्हें संबद्ध मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के संबंध में भी विस्तृत आसूचना संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया. जमीनी वस्तुस्थिति के आधार पर वल्नरेबल (भेद्य) व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान करने के साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया. भेद्यता का मानचित्रण कैसे करें, इस संबंध में स्पष्ट एवं विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को संबद्ध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करते रहने को कहा गया.डिस्पैच केंद्रों की भी हुई समीक्षा
मढ़ौरा, तरैया व अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच केंद्रों का निर्माण करने के मद्देनजर आइटीआइ मढ़ौरा तथा मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन एवं परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा, उपसमाहर्ता, भूमि सुधार मढ़ौरा तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

