नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक पड़ोस की युवती ने पुराने विवाद के कारण तीन वर्षीय मासूम आशिक कुमार की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी, जिससे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल बन गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपित युवती प्रियंका कुमारी (20), उसके पिता ललन राय और मां सरस्वती देवी शामिल हैं.
मासूम को चॉकलेट का लालच देकर की हत्या
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम तीन वर्षीय आशिक कुमार पड़ोसी युवती प्रियंका कुमारी के घर खेल रहा था. युवती ने उसे चॉकलेट देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और भूसा व गोइठा रखने के बहाने एकांत में ले गयी, वहां उसने मासूम के गले में मोबाइल चार्जर का तार लपेटकर बेरहमी से गला घोंट दिया. हत्या के बाद शव को कुछ घंटे तक घर में ही छुपाकर रखा. जब परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना देने की बात सामने आयी, तो डर के कारण प्रियंका ने बच्चे के शव को खिड़की से बाहर फेंक दिया. बाद में मौका पाकर उसने शव को लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित एक सरसों के खेत में ठिकाने लगा दिया. देर शाम तक जब आशिक कुमार घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को सरसों के खेत में बच्चे का शव मिला.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपितों को पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही खैरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाये, जिनमें मोबाइल चार्जर का तार, फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक प्रमाण शामिल हैं. इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित प्रियंका कुमारी, उसके पिता ललन राय और मां सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान प्रियंका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
गांव वालों और मृतक के परिजनों के अनुसार, इस हत्या के पीछे प्रियंका कुमारी का प्रेम प्रसंग मुख्य कारण था. एक सप्ताह पहले युवती के प्रेम संबंधों को लेकर मृतक के परिवार और प्रियंका के बीच विवाद हुआ था. कहा जाता है कि झगड़े के दौरान प्रियंका ने धमकी दी थी कि वह ऐसा कदम उठायेगी जिससे कोई उससे दुश्मनी लेने की हिम्मत नहीं करेगा. इसी गुस्से में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.परिवार में मचा कोहराम
तीन वर्षीय आशिक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसकी मां पूजा देवी और दादी बदहवास हैं, जबकि पिता जितेंद्र राय मानसिक रूप से अस्वस्थ बताये जाते हैं. इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. तकिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता शैलेश कुमार यादव घटना की जानकारी मिलते ही बड़ा तकिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.आरोपितों से पूछताछ की जा रही है
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के दादा पुलिस राय द्वारा लिखित आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जायेगी.अनिमा राणा, थानाध्यक्ष, खैरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है