दिघवारा . क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर वार्ड नंबर 3 निवासी छबीला साह की 80 वर्षीय पत्नी चानो देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त वृद्ध महिला का किसी कारण को लेकर पोता से झगड़ा हो गया और किसी विवाद को लेकर उसने दादी को पीट दिया जिसमें उसकी स्थिति गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा और परिजनों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

