एकमा. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर गुरुवार की देर रात एकमा बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला पटना से मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने मायके आ रही थी. जहां बस स्टैंड के पास ऑटो से उतरने के बाद किराया देने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतका की पहचान सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर नवादा गांव निवासी सुमन कुमार की पत्नी रानी देवी 28 वर्ष के रूप में हुई है. रानी देवी अपने मायके, एकमा नगर पंचायत के भरहोपुर मुंडन कार्यक्रम के लिए आ रही थी. वह पटना से ट्रेन से परिजनों के साथ छपरा आयी थी. उसके बाद ऑटो से एकमा बस स्टैंड पहुंची थीं. बस स्टैंड पर पहुंचकर वह ऑटो से उतरी ही थीं कि यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने महिला को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बेटे का मुंडन कराने मायके आयी थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब महिला ऑटो से उतरकर किराया दे रही थी. उस समय उक्त स्थल पर उनके ससुर तथा दो बच्चे भी वहीं मौजूद थे. पुलिस को ससुर उदय नारायण ने बताया कि मेरी बहु श्वेता रानी का मायके एकमा के भरहोपुर गांव में है. वह गांव के योगेन्द्र सिंह कि पुत्री थी. उन्होंने बताया कि हमलोग सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले हैं. नौ साल पहले मेरी बेटी की शादी हुई थी. गुरुवार को हमलोग अपनी बहू व उसकी आठ साल की बेटी सानवी कुमारी एवं ढाई साल में देवान के साथ भरहोपुर जाने के लिए एक साथ आए हुए थे. यहां शुक्रवार को मेरे पोते देवान का मुंडन था. जिसके लिए हम लोग पटना से पहले ट्रेन से छपरा है और वहां से ऑटो पड़कर एकमा बस स्टैंड आये थे. ऑटो से उतरते ही मेरी बहू किसी वाहन की चपेट में आ गयी. जिसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. मृतका के पति अभी सउदी अरब में रखकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.बाल-बाल बचा छोटा बेटा
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. कुछ लोगों ने बताया कि जिस समय वाहन चालक ने महिला को चपेट में लिया बगल में ही ढाई साल का बेटा भी खड़ा था. जिसका मुंडन शुक्रवार को होना था. लेकिन वह बाल-बाल बच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है