तरैया. थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह में एक पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच रही थी. पत्नी के प्रेमी ने गुरुवार को अपने 10 साथियों के साथ तीन बाइक से चाकू और हथियार से लैश होकर भलूआ शंकाडीह पहुंचे और पति पर हमला कर दिया. जब पीड़ित ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गये. इसकी घटना की सूचना पर तरैया थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गयी. ग्रामीणों और पुलिस ने घटनास्थल से नौ युवकों को पकड़ा तथा घटनास्थल से तीन बाइक, चाकू व अन्य घातक हथियार बरामद किये. पुलिस के द्वारा हिरासत में लिये गये नौ युवकों में एक युवक मढ़ौरा थाना के सिहोरिया गांव के गोविंदा कुमार यादव है. जो पति की हत्या के साजिशकर्ता महिला के जीजा का भाई है. इस संबंध में पीड़ित भलूआ शंकरडीह के राजू कुमार यादव ने बताया कि उसकी शादी नौ दिसंबर 2024 को अमनौर थाना के अमनौर बाइपास रोड स्थित धर्मदेव राय की पुत्री पिंकी कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि मेरी पत्नी पिंकी का उसके जीजा के भाई से पूर्व में प्रेम प्रसंग तथा दोनों में अवैध संबंध है. मैने जब घटना का विरोध किया तो मेरी पत्नी मुझे छोड़कर अपने मायके चली गयी. वहीं से मुझे बार-बार अपने जीजा के भाई गोविंदा कुमार यादव से धमकी दिलवाने लगी. जिसकी शिकायत मैने 26 नवंबर 2025 को सारण एसपी से भी की थी. चार दिसंबर को मेरी पत्नी के जीजा का भाई अपने 10 साथियों के साथ मेरी हत्या करने के नियत से आया और हम पर हमला कर दिया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग पकड़ कर पुलिस को सौप दिया गया. इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत की गयी है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

