19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : मरम्मत के बाद भी पर्यवेक्षण गृह से पानी का हो रहा रिसाव, डीएम ने अभियंता को लगायी फटकार

saran news : पर्यवेक्षण गृह के हर कार्य की जिलाधिकारी ने की जांच, दिये निर्देशकहा- एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त नहीं हुआ, तो होगी विभागीय कार्रवाई

छपरा. डीएम अमन समीर ने सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत भी बरामदे के छत से पुनः बारिश के पानी के रिसाव पर फटकार लगाते हुए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा एक को एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से छत की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

एडीडीसीपी को दिये गये कई टास्क

साथ ही सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को विद्युत कार्य प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर पूरे भवन परिसर में लटके हुए विद्युत तारों को बीट के माध्यम से सही करने तथा आवश्यक मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया गया, ताकि मरम्मत का कार्य कराया जा सके.

बच्चों का होगा मानसिक विकास

निरीक्षण के क्रम में उक्त गृह में शराब कांड से संबंधित आये बच्चों की मानसिकता में सुधार के लिए जिलाधिकारी द्वारा उनके अभिभावकों से मिलकर काउंसेलिंग करते हुए अभिभावकों के माध्यम से संबंधित बच्चों में सुधार लाने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया, ताकि सभी संबंधित बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके. निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, परामर्शी, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी, रेडक्रॉस के सचिव, अधीक्षक, पर्यवेक्षण गृह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel