21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें, नेताओं के चेहरों पर नहीं : प्रशांत किशोर

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग नेताओं के वादों पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें.

मांझी. जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग नेताओं के वादों पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें. सभा में उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था और उसके नेतृत्वकर्ताओं पर तीखा हमला बोला. किशोर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, लालू जी का बेटा नौवीं पास नहीं है, फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते हैं. दूसरी ओर बिहार के लाखों युवाओं ने बीए, एमए, मैट्रिक पास किया है, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, तो अयोध्या में राम मंदिर बन गया. जाति के नाम पर नीतीश को वोट दिया, तो उन्होंने जाति गणना करा दी. लेकिन बिहार के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार अब तक नहीं मिल सका. उन्होंने आगे कहा मोदी जी बिहार से वोट और देशभर से पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं. इस बार नेताओं के चेहरों पर नहीं, अपने बच्चों की पढ़ाई और नौकरी को ध्यान में रखकर वोट करें. किशोर ने कहा कि वह पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रहे हैं और एक वैकल्पिक राजनीति की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जन सुराज बिहार को नई दिशा दे सकता है. सभा के दौरान जन सुराज से जुड़े भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और अभियान से जुड़ने की अपील की. सभा में जन सुराज के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह, मुन्ना भवानी, वाईबी गिरी, पूर्व विधायक चोकर बाबा, बच्चा राय, विकास सिंह, कुलदीप महासेठ, जेपी सिंह, रामपुकार मेहता, उदय शंकर सिंह, श्रवण महतो, रंजीत सिंह, अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel