मशरक. प्रखंड क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास की श्मशान घाट में शव दाह से रोके जाने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान दुमदुमा शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग 227 ए राम जानकी पथ पर शव रखकर आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. मौके पर थाना पुलिस बल के साथ पहुंचे मशरक सीओ सुमंत कुमार ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. जबकि ग्रामीण का कहना था कि करीब सौ वर्षो से परती करीम जमीन के इसी श्मशान घाट पर गांव के लोग अपने पूर्वजों का शवदाह करते आ रहे है. जिसको गलत तरीके से गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा इस जमीन की जमाबंदी कराने की कोशिश की जा रही है. आक्रोशित लोगों द्वारा इस मामले को लेकर सीओ को भी खरी खोटी सुनायी गयी. मामला शनिवार को सुबह नौ बजे के करीब की है. बहरौली गांव निवासी बिंदा साह के पुत्र 50 वर्षीय शंकर साह की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण दो रोज पूर्व दिल्ली मे हो गयी थी. शनिवार को सुबह शव गांव पहुंचा तो परिजन दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए. जहां से सुनील राय के परिजनों द्वारा यह कह कर भगा दिया गया कि यह जमीन हमारी है. इस बात की खबर बहरौली गांव तक पहुंची तो लोग ईक्कठा होकर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच फुलेश्वर प्रसाद यादव और पूर्व मुखिया कामेश्वर राय के नेतृत्व मे रोड जाम कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगो का कहना था कि श्मशान घाट पर जाने से रोकने वाले व्यक्ति का दावा कागजात दिखाकर सीओ यह कह दे कि उक्त जमीन उसी का है तो लोग सड़क से शव हटाकर चले जाएंगे. जबकि सीओ द्वारा उसी श्मशान घाट मे दाह करने और एक माह के अंदर विवादित जमीन का फैसला करने का लिखित आश्वासन दे रहे थे. सबसे मजेदार बात तो यह थी कि करीब 8 धंटे तक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करने के बावजूद कोई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. उधर सड़क जाम के कारण गाड़ियो की लंबी कतारे लग गयी. एम्बुलेंस तक को नहीं जाने दिया गया. कई बाइक सवार और साइकिल सवार जाने से रोकने के दौरान झड़प हुई. जिस कारण बाइक, साइकिल सहित छोटी गाड़ियों को रूट बदलना पड़ा. उक्त श्मशान की जमीन को लेकर एक माह पूर्व भी जमकर हंगामा हुआ था. जिसको लेकर ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए इसे जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था. बावजूद इसके मामला सुलझने की जगह उलझते चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है