नगरा. प्रखंड क्षेत्र के नगरा में जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गयी है. नगरा चौक से लेकर नगरा पुल तक का मार्ग रोजाना घंटों जाम की चपेट में रहता है. सुबह और शाम के व्यस्त समय में हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वाहनों की कतारें दूर तक लग जाती हैं. हम पहले, हम पहले की होड़ में लोग घंटों फंसे रहते हैं, जिससे आम राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी देरी हो जाती है. नगरा बाजार व्यापारिक दृष्टि से काफी व्यस्त है, लेकिन बेतरतीब खड़े वाहनों और ट्रकों ने यातायात को पूरी तरह चरमरा दिया है. सोमवार को दोपहर में किसी वाहन खराब होने के कारण लगभग छह घंटे तक लंबी कतारें लगीं. सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहन साइकिल या पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं छोड़ते. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम के कारण ग्राहकों का आना-जाना कम हो गया है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ा है. पुलिस प्रशासन भी स्थिति संभालने में असमर्थ हैं. स्थानीय ग्रामीण दीपक कुमार, चितरंजन कुमार सिंह, राजू साह, अमित कुमार, रिंकू कुमार, रेयाजुद्दीन मंसूरी, रवि प्रकाश, सुजीत कुमार, आरिफ और सोनू कुमार ने कहा कि ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी जानी चाहिए. साथ ही प्रशासन को अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित पार्किंग स्थल चिह्नित करना चाहिए ताकि सड़क किनारे वाहन खड़े न किए जाएं और जाम की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

