छपरा. शहर के मेवालाल चौक से नगर पालिका चौक के बीच मुख्य मार्ग पर डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण यातायात की स्थिति बिगड़ गयी है. वर्तमान में पायलिंग का काम चल रहा है और निर्माण कंपनी ने मेवालाल चौक और नगर पालिका चौक के इंट्रेंस पर बैरिकेडिंग कर दी है, साथ ही डायवर्सन के लिए बोर्ड भी लगाये गये हैं. हालांकि, मेवालाल चौक के पास आसपास के मुहल्लों में आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग के बीच थोड़ी सी जगह छोड़ी गयी है, लेकिन चार पहिया वाहन चालक और इ-रिक्शा चालक इस सीमित जगह का उपयोग करके निर्माण क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, उन्हें कुछ ही दूरी पर रुककर वापस लौटना पड़ता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. कई बार चालक गलत रूट में घुसकर संकरी गली और मुहल्लों की सड़कों का सहारा ले रहे हैं, जिससे गली-मुहल्ले में घंटों जाम की स्थिति बन रही है. कुछ चालक तो बैरिकेडिंग के पास रखे गये पत्थर को भी हटा रहे हैं और निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. बाद में जब उन्हें यह पता चलता है कि आगे रास्ता बंद है, तो उन्हें गाड़ी बैक करने में कठिनाई होती है. गुरुवार को भी मेवालाल चौक पर बैरिकेडिंग के पास थोड़ा रास्ता छोड़ा गया था, जिससे राहगीरों के लिए आवाजाही सामान्य बनी थी, लेकिन फिर भी कई वाहन चालक और इ-रिक्शा चालक इस रूट पर चले गये और बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके अलावा, निर्माण कार्य के कारण सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और बड़े-बड़े पायलिंग मशीन भी सड़क पर खड़ी हैं. डबल डेकर निर्माण कार्य के चलते युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही में हमेशा हादसे का खतरा बना हुआ है.स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों का कहना है कि प्रशासन को इस स्थिति को सुलझाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, ताकि यातायात की समस्या को कम किया जा सके और किसी दुर्घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है