20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पुलिस व अर्धसैनिक बलों की सघन वाहन जांच शुरू

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर तरैया थाना पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है.

तरैया. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर तरैया थाना पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मांझोपुर नहर पुल एसएसटी मुख्य चेक पोस्ट, तरैया बाजार और मशरक रोड सहित प्रमुख मार्गों पर लगातार जांच की जा रही है. पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की सख्त हिदायत दे रही है. बिना हेलमेट या दस्तावेज के पाए जाने पर तत्काल चालान काटे जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखना और चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना है. मांझोपुर नहर पुल के पास एसएसटी चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां चौबीसों घंटे आइटीबीपी के जवानों के साथ तरैया थाने की पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात हैं. इस दौरान एएसआइ सागर पासवान, एएसआइ असमन महतो तथा कृषि पदाधिकारी अजय राठौर बतौर मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग दें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित मतदान के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel