मकेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 पर अंम्बे पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह लगभग चार बजे एक पिकअप व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये, लेकिन राहत की बात रही कि दोनों चालक इस हादसे में सुरक्षित बच निकले. जानकारी के अनुसार, एनएच-722 पर एक लेन को उखाड़ कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण दोनों ओर का यातायात एक ही लेन से संचालित हो रहा है. इसी संकरे रास्ते पर वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर लगे जाम को देखते हुए तुरन्त कार्रवाई शुरू की. प्लास्टिक पाइप लोडेड पिकअप व ट्रक को किरान मंगवाकर साइड में कराया गया, जिससे यातायात सुचारु रूप से बहाल किया जा सके. इसके बाद एसआइ प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों से पूछताछ कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य के चलते लगातार खतरा बना हुआ है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. प्रशासन से मांग की गयी है कि मार्ग पर उचित संकेतक व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

