नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के एक ही रिलेशन के आठ श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे. शुक्रवार की शाम रास्ते में स्कॉर्पियो का टायर फटने के वजह से हादसा हुआ और दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंम्हेकला गांव के पास स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शशिकांत सिंह की पत्नी बबिता देवी (40 वर्ष) और नैनी गांव निवासी अर्जुन सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि स्कॉर्पियो में सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. हादसे में बबिता देवी के पति शशिकांत सिंह भी घायल हो गये हैं जो कि वो खुद स्कॉर्पियो चला रहे थे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को और अस्पताल में भर्ती कराया है. उनका 12 वर्षीय बेटा समर सिंह मां के निधन और पिता की गंभीर हालत के कारण सदमे में है. गांव वालों का कहना है कि समर बार-बार अपनी मां को पुकार रहा था, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसकी मां अब कभी नहीं लौटेगी. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज गाजीपुर जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से घर लाया जा रहा है. घायलों में गीता देवी (रसूलपुर), शशिकांत सिंह (रसूलपुर),समर कुमार (रसूलपुर), सुषिला देवी (नैनी), गीता सिंह (नैनी) और गोलू सिंह (नैनी) शामिल हैं.कुल आठ लोग सवार थे स्कार्पियो में
स्थानीय समाजसेवी सकलदीप सिंह से मिली जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो प्रयागराज से छपरा लौट रही थी. गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे. जैसे ही गाड़ी कुंम्हेकला गांव के पास पहुंची. अचानक टायर फट गया. जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर गयी. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सूचना मिलते ही नगरा के रसूलपुर और नैनी गांवों में शोक की लहर दौड़ गयी. यहां बताते चले कि समाचार प्रेषण तक मृतकों के शव गांव नहीं पहुंचे थे. दोनो परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में हादसे को लेकर गहरा दुख है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है