पानापुर. थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में सोमवार की तड़के सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में राजकुमार डोम व जीतेंद्र डोम का फुसनुमा घर जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह जब घर के सदस्य गहरी नींद में सोये थे, इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घर में सोये सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तबतक दोनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गये थे. पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में नकदी सहित हजारों के सामान जलकर खाक हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

